Home समाचार अलका लांबा ने चांदनी चौक से हार स्वीकार की, कहा-आज लड़ेंगे तो...

अलका लांबा ने चांदनी चौक से हार स्वीकार की, कहा-आज लड़ेंगे तो कल जीतेंगे भी…

114
0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Results 2020) के परिणाम आ रहे हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाए रखी है और समाचार लिखे जाने तक 58 सीटों पर काबिज थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव परिणामों में सुधार करते हुए फिलहाल 12 सीट पर आगे है. वहीं कांग्रेस शून्य पर सिमटती दिख रही है.

इन सबके बीच बात अगर चांदनी चौक सीट की करें तो यहां अब तक तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है. समाचार लिखे जाने तक यहां आम आदमी पार्टी के नेता प्रहलाद सिंह सैनी को मतगणना के दौरान 24979 वोट मिले. वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी अलका लांबा को खबर लिखे जाने तक 1679 वोट मिले थे. मतों में इतने बड़े अंतर के बाद अलका लांबा ने हार स्वीकार कर ली है. ट्विटर पर अलका लांबा ने लिखा- ‘मैं परिणाम स्वीकार करती हूं, पर हार नहीं, हिंदू-मुस्लिम वोटों का पूरी तरह से ध्रुवीकरण किया गया. कांग्रेस पार्टी को अब नए चेहरों के साथ एक नई लड़ाई और दिल्ली की जनता के लिए एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा. आज लड़ेंगे तो कल जीतेंगे भी.’

बता दें कि चांदनी चौक से कांग्रेस की प्रत्याशी अलका लांबा शनिवार को आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party AAP) के एक कार्यकर्ता के साथ हुई एक झड़प के बाद सुर्खियों का हिस्सा बन गईं. दिल्ली स्थित मजनू का टीला (Majnu ka Teela) के पास एक वोटिंग बूथ पर कांग्रेस और आप के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. बताया गया कि अलका पर आप के कार्यकर्ता ने कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद वह भड़क गईं और उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की.