Home छत्तीसगढ़ कोरोना : क्‍या चिकन खाना सेफ नहीं? सरकार ने दिया ये जवाब…

कोरोना : क्‍या चिकन खाना सेफ नहीं? सरकार ने दिया ये जवाब…

124
0

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. वहीं इस वायरस को लेकर तरह-तरह के अफवाह भी उड़ाए जा रहे हैं. इसी तरह का एक अफवाह पोल्‍ट्री चिकन को लेकर उड़ाया जा रहा था. दावा किया जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से पोल्‍ट्री चिकन खाना खतरनाक है. इन अफवाहों पर अब सरकार की ओर से बयान आया है.

क्‍या कहा सरकार ने?

भारत सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसी भी मनगढ़ंत सूचनाओं पर ध्यान ना दें क्‍योंकि पोल्ट्री उत्पादों का कोरोना वायरस से कोई भी संबंध नहीं है. ये चिकन पूरी तरह सुरक्षित हैं. लोग निश्चिन्त होकर पोल्ट्री चिकन का उपभोग कर सकते हैं.

पशुपालन मंत्रालय ने इस बात की भी पुष्टि कि है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का पोल्ट्री उत्पादों से कोई कनेक्‍शन नहीं पाया गया है और ना ही पोल्ट्री बर्ड या पोल्ट्री उत्पाद से किसी भी व्यक्ति में ये वायरस फैला है. इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से उच्च-अधिकारियों को लोगों के लिए पत्र जारी करने को कहा गया है.

बता दें कि पोल्‍ट्री उत्‍पादों में कोरोना वायरस फैलने की आशंका को लेकर देश के अग्रणी कृषि आधारित उद्योग समूह आईबी ग्रुप के अधिकारियों ने पशुपालन मंत्रालय और मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है. इसी मुलाकात के बाद मंत्रालय की ओर से स्‍पष्‍टीकरण दिया गया है. गिरिराज सिंह से मिलने वालों में आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली, डायरेक्‍टर गुलरेज आलम, रिक्की थापर और विजय सरदाना शामिल थे.

कोरोना वायरस का कहर बरकरार

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बरकरार है. इस वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 43 हजार से ज्‍यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित कई मरीजों की जानकारी मिली है.