Home छत्तीसगढ़ रेल पटरियों के बेचने में असली मलाई मालिकों ने खाई, शातिर गैंग...

रेल पटरियों के बेचने में असली मलाई मालिकों ने खाई, शातिर गैंग के सरगना ने खुद को बताया छोटा मोहरा…

66
0

देशभर में रेलवे की पटरियों समेत कई कीमती सामान को चोरी करने वाले शातिर गैंग के सरगना विनोद मराठा को रायपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाई है। बताया जा रहा है कि विनोद मराठा के खिलाफ साल 2018 में वांलटियर लाइन पर रायपुर और महासमुंद के बीच लाइन दोहरीकरण के दौरान करीब 2 करोड़ रु से ज्यादा कीमत की 368 नग रेलवे पटरियां चोरी करने के आरोप की एक FIR मंदिर हसौंद थाने में दर्ज की गई थी।

आरोपी विनोद मराठा ने प्रराभिंक पूछताछ में बताया है नवागांव से चोरी की पटरियां भी रायपुर के सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड में बेची थी। आरोपी मराठा ने पूछताछ में बताया कि इस मामले की मोटी मलाई इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड के मालिकों ने ही खाई है, पकड़ना है तो पुलिस इनको पकड़े। आरोपी विनोद ने पूछताछ में बताया कि वो चोरी का सामान रायपुर के ही एक ब्रोकर रिंकु सिंह के माध्यम से ही इन दोनो कंपनियो में बेचता था। रिंकु सिंह इन दोनों कंपनियो के मालिकों का खास बताया जा रहा है।

साल 2018 में रायपुर के नवागांव से की गई सभी पटरियां भी इसी ब्रोकर के माध्यम से 17 रु प्रतिकिलो के हिसाब से 32 लाख रूपयों में बेची थी जबकि समस्त पटरियों की कीमत 2 करोड 11 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक विनोद मराठा को प्रोडेक्शन वारंट पर जबलपुर RPF से रविवार को रायपुर लाई है। रायपुर लाते ही पुलिस की एक टीम आरोपी को सिलतरा ले जाकर पूछताछ की तो आरोपी ने इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड में बेचना बताया है। फिलहाल पुलिस सोमवार को विनोद मराठा को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी। पुलिस रिमांड के दौरान कई और बडे खुलासे होने की उम्मीद जता रही है।