Home छत्तीसगढ़ अक्सर कारखानो की छतों पर गोल गोल पहिये जैसा घूमता हुआ क्या...

अक्सर कारखानो की छतों पर गोल गोल पहिये जैसा घूमता हुआ क्या लगा होता है जानिए

110
0

उसको विंड वेंटिलेटर कहते है जिसका कार्य कारखानों के भीतर पैदा होने वाली तंग गैस व गर्म हवाओं को कारखानों से बाहर निकलने के लिए लगाया जाता है औद्योगिक शेड की छतों पर इसको लगाया जाता है औद्योगिक गतिविधि गर्मी उत्पन्न करती है और गर्म हवा हल्की होकर ऊपर की ओर बढ़ती है वेंटिलेटर के टरबाइन में जमा हो जाती है वेंटिलेटर के ब्लेड उल्टी दिशा में गति करते है अर्थात घुमाव एक चूषण बनाता है जो कमरे से अधिक गर्म हवा को टरबाइन में खींचता है छत के ऊपर से चलने वाली प्राकृतिक हवा की मदद से टरबाइन की घूमने की गति बढ़ती है इससे विंड वेंटिलेटर की डिस्चार्ज क्षमता बढ़ जाती है।

जैसे ही गर्म हवा बाहर फेंकी जाती है ताजी हवा खिड़कियों और दरवाजों के खुलने से प्रवेश करने लगती है।

विंड वेंटिलेटर इस प्रकार कमरे के भीतर निरंतर वायु परिसंचरण उत्पन्न करता है जिसके परिणामस्वरूप कारखाने के भीतर तापमान में अंदर की बदबू निकल जाती है तो अब सवाल ये उठता है की क्या हम इसे अपनी छत पर लगा सकते है तो इसका जवाब है नही क्योंकि ये हमेशा थोड़े से झुकाऊँ जगह पर लगाए जाते है बिल्कुल समतल जगह पर नही लगाये जाते।