Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें फ्लोर टेस्ट से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा को लगा ये...

फ्लोर टेस्ट से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा को लगा ये बड़ा झटका…

182
0

मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी का दांव उलटा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस्तीफा देने वाले सभी कांग्रेसी विधायक अभी भाजपा की ओर आते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया झटका देते हुए कांग्रेस में ही रहने का दावा किया है।

मध्यप्रदेश प्रदेश के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में शमिल रामनिवास रावत ने यह कहते हुए भाजपा को झटका देने का काम किया है कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे।

उनका कहना है कि वह कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे। मध्यप्रदेश के कांग्रेसी विधायक राममनिवास रावत ने कहा कि मेरी कांग्रेस और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति आस्था है।

उनका ये बयान ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। इस्तीफा देने वाले 22 में से 19 कांग्रेसी विधायक अभी बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं।