Home समाचार ‘हाई कोर्ट बड़ा या योगी’, AAP नेता संजय सिंह ने पोस्टर विवाद...

‘हाई कोर्ट बड़ा या योगी’, AAP नेता संजय सिंह ने पोस्टर विवाद पर उठाए सवाल तो यूजर ने लगाई क्लास, कहा- दंगाइयों से इतनी…

57
0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ में सड़कों पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान तोड़फोड़ करने के आरोपियों के पोस्टर लगाए थे। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 9 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार को उन पोस्टरों को हटाने का आदेश दिया था, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की ट्विटर पर आलोचना की, जिसको लेकर ट्विटर यूजर ने उनको ट्रोल कर दिया है।

आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, ”ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं, न सुप्रीम कोर्ट, खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं। ‘हाई कोर्ट बड़ा की योगी’।

ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं “हाई कोर्ट बड़ा की योगी”

संजय सिंह ने इसके साथ योगी के एक बयान का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।

‘हाई कोर्ट बड़ा की योगी’, संजय सिंह के इस सवाल पर ट्विटर यूजर ने उनकी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है, दंगाइयों से इतनी हमदर्दी क्यों है?

ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं “हाई कोर्ट बड़ा की योगी”

दंगाइयों से इतनी हमदर्दी क्यों है
तेरे रिश्तेदार थे क्या

एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘सत्यमेव जयते’-योगीजी सत्य का उद्घाटन कर रहे हैं-‘सार्वजनिक संपत्ति का नाश करने वाले’ राष्ट्रद्रोही’ नहीं तो और क्या है? ‘सत्य’ से बड़ा ‘कागजी कानून ‘नहीं है। तुम दिल्ली में लुटेरों/ हत्यारों/आगजनी करनेवालों को वोट के लिए बचाते रहो। एक दिन तुम्हारा भी ईश्वरीय न्याय होगा।’

ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं “हाई कोर्ट बड़ा की योगी”  

‘सत्यमेव जयते’-योगीजी सत्य का उद्घाटन कररहे हैं-‘सार्वजनिक संपत्ति का नाश करनेवाले’ राष्ट्रद्रोही’ नहीं तो और क्या है?’सत्य’ से बड़ा ‘कागजी क़ानून ‘नहीं है.
तुम दिल्ली में लुटेरों/ हत्यारो/आगजनी करनेवालों को वोट के लिए बचातेरहो.एक दिन तुम्हारा भी ईश्वरीय न्याय होगा

देखें लोगों की प्रतिक्रिया

ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं “हाई कोर्ट बड़ा की योगी”

जो दंगाई का यार है
वही देश का गद्दार है
कृपया ये दंगा रोको
जिसे देश से प्यार है

अब भाजपा कार्यालय ही न्यायलय है और वहा से पारित फ़ैसला न्याय

अब लगभग लोकतंत्र नहीं बचा है इस देश मे

लोक तंत्र ही तो है जो आप खुलकर दंगाइयों की पैरवी करते हो।

ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं “हाई कोर्ट बड़ा की योगी”

ये चीज़ तुम सब पर भी लागू होता है,केंद्र सरकार का कोई बात मानते हो,दिल्ली दंगा में पक्षपात रवैया अपनाकर दिल्लीवासियों के साथ दगाबाजी किये हों!

ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं “हाई कोर्ट बड़ा की योगी”  

इसे कहते हैं #खौफ..

बड़ी बात ये नहीं है कि #योगी जी ने दंगाइयों के पोस्टर चौराहों पर लगवा दिए.. लेकिन बड़ी बात ये है कि किसी भी दंगाई की हिम्मत नहीं हुई एक भी पोस्टर फाड़ने की, या पोस्टर को हाथ तक लगाने की

इसे कहते हैं सत्ता की हनक.. योगी जी UP में #रामराज्य लाकर ही दम लेंगे

ये भाजपाई हैं न हाई कोर्ट मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं कोर्ट ने जिन लोगों के पोस्टर हटाने को कहा योगी जी उनको मानवता का दुश्मन बता रहे हैं “हाई कोर्ट बड़ा की योगी”

सुप्रीम कोर्ट ने 12 मार्च तो लखनऊ में सीएए-विरोधी प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के नौ मार्च के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक नहीं लगाएंगे।