Home छत्तीसगढ़ भारत में बजरंगबली के ऐसे मंदिर जिनका निर्माण मुस्लिमों ने किया और...

भारत में बजरंगबली के ऐसे मंदिर जिनका निर्माण मुस्लिमों ने किया और इनके निर्माण के पीछे हनुमान जी के प्रति….

86
0

भारत में भगवान के अनेकों मंदिर हैं जहां के चमत्कारी रहस्य आकर्षण का केंद्र बनते है। देश से ही नहीं विदेशों से भी भगवान के दर्शन के लिए लोग आते हैं। आपने बहुत से मंदिरों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका निर्माण मुस्लिम लोगों ने करवाया और आस्था का मुख्य केंद्र हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

भारत में ऐसे ही हनुमान मंदिर मौजूद हैं जिनका निर्माण मुस्लिमों ने करवाया था और इनके निर्माण के पीछे हनुमान जी के प्रति इनकी भक्ति मुख्य कारण रही है।

हनुमान गढ़ी (अयोध्या)- यह मंदिर श्रीराम नगरी अयोध्या में स्थित हैं। जो सरयू नदीं के किनारे बना हुआ है। मान्यता है कि यहां रामजी के दर्शन करने के लिए सबसे पहले हनुमान जी की आज्ञा लेनी पड़ती है और 76 सीढियां चढ़नी पड़ती है।

बता दें इस मंदिर का निर्माण 300 साल पहले सुल्कान मंसूर अली ने किया। एक रात सुल्तान मंसूर अली के बेटे की तबियत खराब हो गई, लाख प्रयासों के बाद भी सुल्तान का बेटा सही नहीं हुआ। जब बजरंगबली के शरण में आकर सुल्तान नें प्रार्थना की और उनका बेटा सही हो गया।

जिसके बाद सुल्तान का विश्वास बजरंगबली पर होने लगा और तब उन्होंने बजरंगबली जी का 52 बीघा जमीन पर मंदिर बनवाया और इमली वन के नाम कर दी, और यह भव्य मंदिर बनवाया।