Home समाचार यहां से डाउनलोड करें बजट की PDF कॉपी, पाएं आज के बजट...

यहां से डाउनलोड करें बजट की PDF कॉपी, पाएं आज के बजट सेशन की हर अहम जानकारी…

51
0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2021 को पेश कर दिया है. बजट भाषण की शुरुआत उन्होंने सुबह 11 बजे से की थी जहां अब हर अहम योजनाओं का ऐलान किया जा चुका है. निर्मला सीतारमण ने इस बार पेपरलेस बजट पेश किया जहां उन्होंने मेड इंडिया टैबलेट कंप्यूटर का इस्तेमाल किया. अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्टर, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्री सेक्टर से जुड़ी हर योजनाओं को नागरिकों के सामने पेश किया.

रेलवे को जहां रिकॉर्ड 1.1 लाख का आवंटन किया गया है तो वहीं पब्लिक बसों के लिए 18 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है. इसका पहला स्तंभ स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन है. ऐसे में अगर आप बजट की हर अहम जानकारी मात्र एक क्लिक और ऐप के जरिए पढ़ना चाहते हैं तो आप Union Budget Mobile App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बजट की हर जानकारी यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर अभी पढ़ें

सरकार ने बजट के लिए इस ऐप को लॉन्च किया है. इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस ऐप में आपको यूनियन बजट के 14 डॉक्यूमेंट का एक्सेस मिलेगा. वहीं आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी भाषण के दौरान किन अहम अहम मुद्दों को लेकर ऐलान किया, इसकी हर जानकारी अब ऐप पर पा सकते हैं.

ऐसे करें यूनियन बजट ऐप को डाउनलोड

इस ऐप को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर यानी की एनआईसी ने डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के गाइडेंस में तैयार किया है. इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं इस ऐप को आप यूनियन बजट वेब पोर्टल यानी की www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

यूनियन बजट के फीचर्स

इस ऐप की मदद से कोई भी बजट की हर जानकारी घर पर बैठे सिर्फ एक क्लिक से ही पा सकता है. इसमें आपको डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट, कंटेंट, एक्सटर्नल लिंक जैसे फीचर्स मिलते हैं. वित्त मंत्री का भाषण खत्म हो चुका है ऐसे में तुरंत बजट डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकते हैं.