Home समाचार बंगाल रथ यात्रा : भोजन के बाद किसानों के साथ नड्डा का...

बंगाल रथ यात्रा : भोजन के बाद किसानों के साथ नड्डा का रोड शो, लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे…

60
0

 भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की 10 साल पुरानी सत्ता को समाप्त करने के लिए ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरूआत कर दी है। उन्होंने मालदा में ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच ‘रोड शो’ किया।फोआरा मोड़ और गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा के बीच एक किलोमीटर तक के मार्ग पर विशेष रूप से सजाए गए एक वाहन के ऊपर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य के साथ खड़े नड्डा ने उत्साही समर्थकों पर गेंदा के फूलों की पंखुड़ियां बिखेरीं और हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया।

वहीं इससे पहले उन्होंने किसानों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इसके बाद निकाली गई रैली में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। लोगों ने अपनी छतों एवं बालकनी से ‘रोड शो’ देखा। वे अपने मोबाइल फोन पर ‘रोड शो’ का वीडियो बनाते नजर आए। सड़कों पर जगह-जगह भाजपा के झंडे और बैनर लगे नजर आए। यह काफिला तंग और भीड़भाड़ वाली सड़कों से निकला।

पार्टी के झंडे लहराते हुए भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’, ‘नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘ जे पी नड्डा जिंदाबाद’ के नारे लगाए। रैली से पहले भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (सीआईएसएच) का दौरा किया। विधानसभा चुनावों से पहले एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा को शीर्ष अधिकारियों ने संस्थान के कामकाज से अवगत कराया, जो उपोष्ण बागवानी के सतत उत्पादकता, गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शोध करता है।

नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि इसकी प्रगति में नरेन्द्र मोदी सरकार निश्चित तौर पर हर तरह से सहयोग करेगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की इकाई सीआईएसएच ने 1972 में मालदा में केंद्रीय आम शोध केन्द्र के तौर पर काम करना शुरू किया था। नड्डा ने कहा कि संस्थान के करीब 20 मिनट के दौरे में उन्होंने बागवानी विकास के लिए अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों को देखा। पार्टी ने एक बयान में कहा कि यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी जहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है।