Home देश तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: इन 3 सीटों ने हर किसी की बढ़ा दी...

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: इन 3 सीटों ने हर किसी की बढ़ा दी है धड़कनें, कौन मारेगा बाज़ी

45
0

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) के लिए सारी पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. शुक्रवार को कई दलों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. लिहाजा चुनावी मैदान में इस बार कैसी टक्कर होगी इसको लेकर तस्वीरें अब धीरे-धीर साफ होने लगी है. 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए DMK ने 173 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. डीएमके के पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा है कि वो कोलाथुर से चुनाव लड़ेंगी. जबकि उनके बेटे उदयनिधी चेपॉक सीट से चुनावी डेब्यू करेंगे.

तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम (MNM) ने ऐलान किया है कि पार्टी संस्थापक कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सहयोगी को भी टिकट दिया है. इस बीच कमल हासन ने कहा है कि कोयम्बटूर साउथ की लड़ाई मिट्टी, भाषा और तमिल की है. आईए एक नजर डालते हैं कि तमिलनाडु की 3 वीआईपी सीटों पर कैसा रहेगा मुक़ाबला.

कोविलपट्टी
अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कषगम (एएमएमके) के टीटीवी दिनाकरन ने ऐलान किया है वो इस बार कोविलपट्टी से चुनाव लड़ेंगे. दिनाकरन तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी रहीं वीके शशिकला के भतीजे हैं. यहां दिनाकरन की टक्कर सूचना और प्रसारण मंत्री सी राजू से होगी. राजू को यहां से 2011 और 2016 में जीत मिली थी. एएमएमके लोकसभा सांसद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. एआईएमआईएम को तीन सीटें मिली हैं.

चेपॉक
चेन्नई की इस सीट पर ज़ोरदार टक्कर होने वाली है. डीएमके के पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि चेपॉक सीट से चुनाव में डेब्यू करेंगे. यहां उनका मुकाबला पीएमके के उम्मीदवार से होगा. ये स्टालिन के परिवार की पुश्तैनी सीट है. उदयनिधि के दादा करुणानिधि को पहले कई बार यहां से जीत मिली है

कोयंबटूर साउथ
इस बार हर किसी की निगाहें कोयंबटूर साउथ पर टिकी रहेंगी. अभिनेता से नेता बने कमल हासन छह अप्रैल को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयम्बटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. यहां उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल सकती है. पहले कहा जा रहा था कि वे चेन्नई से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोयम्बटूर में अच्छा काम किया लिहाजा हासन ने यहीं से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.