Home देश राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा का अंतिम संस्कार

64
0

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से भाजपा सांसद दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) का राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. गुरुवार को उनके गृहनगर जोगिंद्रनगर के मछयाल श्मशानघाट में अंतिम संस्कार (Cremation) कर दिया गया. इससे पहले, सुबह नौ बजे के करीब रामस्‍वरूप शर्मा की पार्थिव देह उनके गांव पहुंची. इस दौरान सांसद की पत्‍नी चंपा शर्मा आंगन में बेसुध हो गईं.

अंतिम संस्कार में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur), पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्‍य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इससे पहले

सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी भी सांसद को श्रद्धांजलि देने पहुंची. इसके अलावा, विधायक प्रकाश राणा, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर सहित अन्‍य नेता जोगेंद्रनगर पहुंचे.

पत्नी चार धाम यात्रा पर थी
दिवंगत सांसद की पत्नी चार धाम यात्रा के लिए गई थी. इस दौरान वह जयपुर में तो उन्हें पति के निधन की दुखद खबर मिली. वहां, से वह दिल्ली रवाना हुई और शव के साथ घर आई.इससे पहले, बुधवार शाम को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, के अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा सांसद इंदू गोस्वामी के अलावा कई सियासी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी और बाद में उनके पार्थिव शरीर को मंडी के लिए रवाना किया गया.

क्या बोला बेटा
सांसद राम स्वरूप शर्मा के बेटे आनंद स्वरूप ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि उनके पिताजी की मौत की सही वजह पुलिस जांच में ही सामने आ सकती है. उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मंडी में अंतरराष्टीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सांसद के निधन के चलते शिवरात्रि के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है. हालांकि धार्मिक महत्व की सभी गतिविधियां यथावत आयोजित होंगी. मेले में आयोजित की जा रही खेल व देवलु नाटी व देव बजंतरी प्रतियोगिताओं को भी रद्द कर दिया गया है.

मौत पर उठ रहे सवाल
दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा बीते सोमवार को ही दिल्ली गए थे. बुधवार को वह अपना दिल्ली आवास में फंदे पर मिले थे और इसके बाद उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. अब तक कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया. अभी तक आत्महत्या से जुड़े मसले पर पुलिस को कोई भी संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित इनपुट्स नहीं मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सांसद ने अपने बिस्तर के ऊपर प्लास्टिक वाला चेयर रखा था और पंखे पर फंदा लगाया था. सूत्रों के मुताबिक, पिछले पांच दिनों के अंदर सांसद ने बहुत ज्यादा मोबाइल पर बातचीत नहीं की थी