Home शिक्षा BPSSC SI PET Result: बिहार पुलिस में 2446 पदों पर भर्तियां, शारीरिक...

BPSSC SI PET Result: बिहार पुलिस में 2446 पदों पर भर्तियां, शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू

105
0

बिहार पुलिस में 2446 पदों पर दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार, 22 मार्च 2021 से शुरू हो गई है. पहले दिन 500 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था.

जिसमें 453 अभ्यार्थी उपस्थित हुए थे. दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए हुई पीईटी का रिजल्ट सोमवार को ही विभाग द्वारा जारी कर दिया गया.

पहले दिन 200 अभ्यर्थी हुए सफल इन पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन गर्दनीबाग हाई स्कूल मैदान में किया जा रहा है. पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 453 अभ्यर्थियों में से से करीब 200 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कई अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से बाद की तारीख देने का आवेदन आयोग को दिया है.

कैसे होती है शारीरिक परीक्षा

सबसे पहले चयनित अभ्यार्थियों के लिए 1600 मीटर की दौड़ आयोजित की गई. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को गोला फेंक, लम्बी और ऊंची कूद में शामिल होना होता है. आखिर में शारीरिक जांच होती है. इनमें सफल होने के बाद भर्ती के लिए मांगे गए सर्टिफिकेट की जांच की जाती है. अभी पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है. 3 अप्रैल से महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कुल पदों की संख्‍या

कुल 2446 दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर: 2064 पद

सर्जेंट : 215 पद

असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (जेल भर्ती): 125 असिस्‍टेंट पद

सुपरीटेंडेंट जेल (पूर्व सैनिक): 42 पद

कुल सैलरी

पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर: 35,400 और 1,12,400 रुपये

सर्जेंट : 35,400 और 1,12,400 रुपये

असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (जेल भर्ती): 29,200 और 92,300 रुपये

असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पूर्व सैनिक): 29,200 और 92,300 रुपये