Home देश यात्री ध्यान दें, रेलवे कम दूरी वाले रूटों पर चलाएगी 19 स्पेशल...

यात्री ध्यान दें, रेलवे कम दूरी वाले रूटों पर चलाएगी 19 स्पेशल ट्रेनें, लाखों लोगों को होगा फायदा, जानें पूरी डिटेल

53
0

कोरोना (Corona) महामारी की वजह से ट्रेनों का परिचालन अभी पूरी तरीके से नहीं किया जा रहा है. इसके चलते रेलवे अभी यात्रियों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनों का संचालन कर रही है जिससे कि आवागमन का सुगम साधन मुहैया कराया जाता रहे. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बड़ी संख्या में छोटे और कम दूरी वाले रूट पर स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन करने का फैसला किया है.

रेलवे की ओर से 19 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इनमें हर रोज चलने वाली ट्रेनों के अलावा सप्ताह में 3 दिन और साप्ताहिक ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं. यह सभी ट्रेनें जोधपुर, बठिंडा, रेवाड़ी, उदयपुर सिटी, शालीमार, गांधीधाम, साबरमती

भगत की कोठी, जयपुर, फुलेरा, सीकर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और दूसरे कई रूटों पर संचालित की जाएंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक यात्रियों की सुविधा हेतु जिन 19 जोड़ी रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा उनकी शुरूआत 10 अप्रैल से अलग-अलग निर्धारित तारीख से होगी.

गाडी संख्या 09660, उदयपुर सिटी-शालीमार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक शनिवार को उदयपुर सिटी से 01.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09659, शालीमार-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार को शालीमार से 20.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

गाडी संख्या 02483, जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को जोधपुर से 21.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.05 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 02484, गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को गांधीधाम से 22.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदशों तक भगत की कोठी से 11.25 बजे रवाना होकर 20.00 बजे साबरमती पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11अप्रैल से आगामी आदेशों तक साबरमती से 07.45 बजे रवाना होकर 16.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती प्रतिदिन स्पेशल सुपरफास्ट रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक भगत की कोठी से 21.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी प्रतिदिन स्पेशल सुपरफास्ट रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक साबरमती से 21.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेेगी.

गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक लालगढ से 08.45 बजे रवाना होकर 19.10 बजे अबोहर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बठिण्डा से 10.45 बजे रवाना होकर 18.40 बजे लालगढ पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 11 अप्रैलसे आगामी आदेशों तक जोधपुर से 14.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.55 बजे बठिण्डा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक अबोहर से 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 09729, जयपुर-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जयपुर से 20.05 बजे रवाना होकर 21.15 बजे फुलेरा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09730, फुलेरा-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 14 अप्रैल से आगामी आदेशों तक फुलेरा से 07.40 बजे रवाना होकर 08.55 बजे जयपुर पहुंचेेगी.

गाडी संख्या 09723, फुलेरा-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदशों तक फुलेरा से 03.20 बजे रवाना होकर 08.20 बजे रेवाडी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, रेवाडी-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रेवाडी से 09.10 बजे रवाना होकर 14.20 बजे फुलेरा पहुंचेगी.

गाडी संख्या 09735, फुलेरा-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक फुलेरा से 17.35 बजे रवाना होकर 22.50 बजे रेवाडी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09736, रेवाडी-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 13 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रेवाडी से 05.25 बजे रवाना होकर 10.35 बजे फुलेरा पहुंचेगी.

गाडी संख्या 09728, रेवाडी-सीकर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रेवाडी से 23.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे सीकर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09727, सीकर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सीकर से 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.45 बजे रेवाडी पहुंचेगी.

गाडी संख्या 09703, सीकर-लोहारू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सीकर से 07.40 बजे रवाना होकर 10.30 बजे लोहारू पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09704, लोहारू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक लोहारू से 17.20 बजे रवाना होकर 20.10 बजे सीकर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 09725, फुलेरा-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अप्रैल से आगामी आदेशों तक फुलेरा से 11.55 बजे रवाना होकर 16.50 बजे रेवाडी पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, रेवाडी-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अप्रैल से आगामी आदेशों तक रेवाडी से 18.40 बजे रवाना होकर 23.30 बजे फुलेरा पहुंचेगी

गाडी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदशों तक श्रीगंगानगर से 06.25 बजे रवाना होकर 09.20 बजे बठिण्डा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बठिण्डा से 10.45 बजे रवाना होकर 13.55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से 16.50 बजे रवाना होकर 19.50 बजे बठिण्डा पहुंचेगी.

‌इसी प्रकार गाडी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदशों तक बठिण्डा से 07.15 बजे रवाना होकर 10.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से 05.00 बजे रवाना होकर 10.30 बजे सादुलपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सादुलपुर से 12.20 बजे रवाना होकर 18.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 11अप्रैल से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से 09.00 बजे रवाना होकर 12.05 बजे सूरतगढ पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 12.30 बजे रवाना होकर 15.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से 16.10 बजे रवाना होकर 19.20 बजे सूरतगढ पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04762, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से 07.45 बजे रवाना होकर 11.05 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बाडमेर से 07.30 बजे रवाना होकर 09.40 बजे मुनाबाव पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04882, मुनाबाव-बाडमेर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक मुनाबाव से 10.30 बजे रवाना होकर 12.45 बजे बाडमेर पहुंचेगी.

गाडी संख्या 04844, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक बाडमेर से 13.00 बजे रवाना होकर 17.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर प्रतिदिन सवारी स्पेशल रेलसेवा 11 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 09.05 बजे रवाना होकर 13.50 बजे बाडमेर पहुंचेगी.