Home देश PM Modi in Bangladesh: शशि थरूर ने पीएम मोदी के भाषण पर...

PM Modi in Bangladesh: शशि थरूर ने पीएम मोदी के भाषण पर कमेंट को लेकर मांगी माफी

84
0

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर किए ट्वीट को लेकर माफी मांगी है. पीएम मोदी ने बांग्लादेश युद्ध पर भाषण दिया था. थरूर ने लिखा है कि उन्होंने जल्दबाजी में ऐसा ट्वीट किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही थी. प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयंती और शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर ढाका में आयोजित मुख्य समारोह में बोल रहे थे.

शशि थरूर ने शनिवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को शेयर करते हुए लिखा था, ‘अगर मैं गलत हूं तो इसे स्वीकारने में मुझे बुरा नहीं लगता है. कल जल्दबाजी में हेडलाइन और ट्वीट

पढ़कर मैंने ट्वीट किया था, हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया. जिसका मतलब था कि नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र किया था. माफ कीजिए.’

पढ़कर मैंने ट्वीट किया था, हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया. जिसका मतलब था कि नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इसका जिक्र किया था. माफ कीजिए.’

शशि थरूर का ट्वीट
प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बांग्लादेश को भारतीय फर्जी खबर का स्वाद चखा रहे हैं. हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया.