Home शिक्षा MP Education News : रेडियो और टीवी पर हो रही 8वीं तक...

MP Education News : रेडियो और टीवी पर हो रही 8वीं तक की पढ़ाई, वॉट्सएप से होगा मूल्यांकन

67
0

मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के बावजूद कोरोना महामारी के चलते स्कूल 15 अप्रैल तक बंद हैं. इस बीच, लोक शिक्षण संचालनालय ने दूरदर्शन और रेडियो माध्यम के जरिए बच्चों को पढ़ाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. दूरदर्शन पर कक्षा 6वीं से आठवीं तक के छात्रों के लिए विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों के शिक्षण का कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है. रेडियो पर पहली कक्षा से 8वीं तक के बच्चों को हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ाए जा रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेल, योग, कला, संगीत और यातायात के नियम जैसे विषयों पर भी शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं. दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से 1:30 तक प्रसारित किए जा रहे हैं. वहीं, रेडियो पर कक्षाएं सुबह 10 से 11बजे तक और शाम 05से 5:30 बजे

तक लग रही हैं.

लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त के अनुसार, डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा पहली, दूसरी के पाठ्यपुस्तक आधारित वीडियो और कक्षा तीसरी से आठवीं के लिए दक्षता उन्नायन गतिविधि आधारित वीडियो प्रतिदिन वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इन वीडियो के आधार पर ही प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे. इन्हीं के आधार पर बच्चों का वॉट्सएप के जरिए ही मूल्यांकन किया जाएगा.

ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

वर्तमान परिस्थितियों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षाओं का आनलाइन संचालन किया जाएगा. सत्र 2020-21 में कोविड-19 के कारण कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो सका है. इस कारण संपूर्ण सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को रेडियो स्कूल, डिजीलैप और दूरदर्शन के माध्यम से आयोजित करके शिक्षण प्रक्रिया जारी रखी गई है. संपूर्ण सत्र को ‘हमारा घर-हमारा विद्यालय’ की अवधारणा पर पलकों और शिक्षकों के सहयोग से शिक्षण प्रक्रिया सुचारू रखने के प्रयास किए गए हैं.