Home राष्ट्रीय कोयला तस्करी घोटाला केस में बांकुरा के IC अशोक मिश्रा को ED...

कोयला तस्करी घोटाला केस में बांकुरा के IC अशोक मिश्रा को ED ने किया गिरफ्तार

65
0

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कथित करीबी विनय मिश्रा पशु तस्करी मामले में फरार आरोपी हैं. कोयला तस्करी मामले में सीबीआई पहले ही अभिषेक बनर्जी की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला तस्करी घोटाला केस में बांकुरा (बंगाल) के इंस्पेक्टर इंचार्ज अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, अशोक मिश्रा तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा के करीबी सहयोगी हैं, जो कोयले और मवेशियों की तस्करी के आरोपी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता विनय मिश्रा के भाई विकास को गिरफ्तार किया था. विकास मिश्रा को मामले के संबंध में संक्षिप्त पूछताछ के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने उसे अगले छह दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.

अभिषेक बनर्जी के कथित करीबी विनय मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कथित करीबी विनय मिश्रा पशु तस्करी मामले में फरार आरोपी हैं. कोयला तस्करी मामले में सीबीआई पहले ही अभिषेक बनर्जी की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर चुकी है. इससे पहले, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मवेशी तस्करी मामले में विनय मिश्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. बाद में, कोलकाता की एक अदालत ने विनय मिश्रा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया.

विनय मिश्रा को केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कई बार समन जारी किया है, लेकिन वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी की जांच में शामिल नहीं हुए. सीबीआई ने मिश्रा के परिसर सहित पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है. विनय मिश्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है और सभी एयरपोर्ट, बंदरगाहों और सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है.