Home देश नई दिल्ली-भागलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही...

नई दिल्ली-भागलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही शुरुआत?

78
0

देशभर में फैले कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते अभी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरीके से नहीं की जा रही है. ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के मुताबिक समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

उत्तर रेलवे की ओर से 10 अप्रैल को नई दिल्ली से भागलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया गया है. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

प्रवक्ता के मुताबिक 04068 नई दिल्‍ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर सैंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., पटना, पटना साहेब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथी दा लकी सराय क्यिूल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुलतानगंज स्‍टेशनों पर ठहरेगी.