Home देश देश में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 2 लाख संक्रमित, एक्टिव...

देश में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 2 लाख संक्रमित, एक्टिव केस 15 लाख के करीब

70
0

दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केस भारत में ही आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना का विस्फोट हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन देशभर में 2 लाख 739 नए कोरोना केस आए. इस दौरान 1038 लोगों की जान चली गई है. 24 घंटे में 93 हजार 528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को 1 लाख 84 हजार 372 नए केस आए थे. पिछले साल 2 अक्टूबर के बाद से बीते दिन देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस को मात देकर अब तक 1 करोड़ 24 लाख 29 हजार 564 लोग

ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अभी तक 1 लाख 73 हजार 123 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है. देश में फिलहाल 14 लाख 71 हजार 877 लोगों का इलाज चल रहा है.

कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी करने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को दो अहम फैसले लिए. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, इस हफ्ते के आखिर से इस इंजेक्शन की कीमत 3,500 रुपए हो जाएगी. इतना ही नहीं अप्रैल के आखिर से इसका उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा. इसके लिए 6 और कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी गई है.

होम » न्यूज » देश News
देश में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 2 लाख संक्रमित, एक्टिव केस 15 लाख के करीब
कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया का दूसरा देश है.
कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया का दूसरा देश है.
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना (Corona) के 199,569 नए मामले दर्ज किए गए. यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

उत्तर प्रदेश- यूपी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के नए मरीजों के सभी रिकॉर्ड टूट गए. यहां पहली बार 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं. यह संख्या 20,512 है. यूपी में 7 अप्रैल को 6,002 केस मिले थे. 8 मार्च को यह संख्या महज 101 थी. इसके बाद इसके अचानक तेजी से बढ़ोतरी हुई. अभी महाराष्ट्र इकलौता राज्य था, जहां 20 हजार से ज्यादा मरीज रोज मिल रहे थे.

छत्तीसगढ़- राज्य में बुधवार को 14,250 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 2,529 लोग ठीक हुए और 73 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 4.86 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 1.18 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली- राज्य में बुधवार को 17,282 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 9,952 लोग रिकवर हुए और 104 की मौत हो गई. अब तक यहां 7.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 7.05 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,540 मरीजों की जान चली गई. 50,736 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश- राज्य में बुधवार को 9,720 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 3,657 लोग रिकवर हुए और 51 की मौत हो गई. अब तक यहां 3.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.09 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 4,312 मरीजों की जान चली गई. 49,551 मरीजों का इलाज चल रहा है.

गुजरात- राज्य में बुधवार को 7,410 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 2,642 लोग रिकवर हुए और 73 की मौत हो गई. अब तक यहां 3.67 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.23 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,995 मरीजों की मौत हो गई. 39,250 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.