Home देश कोरोना काल में रेलवे ने इस रूट पर भी शुरू की स्पेशल...

कोरोना काल में रेलवे ने इस रूट पर भी शुरू की स्पेशल ट्रेन, चेक करें बुकिंग डेट और अन्य डिटेल

95
0

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में यात्रियों की संख्या के आधार पर कुछ रूट पर स्पेशल ट्रेनें (Special Train) शुरू की हैं तो वहीं कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railways) ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से कुछ ट्रेनें 1 जून तक रद्द रहेंगी. वहीं दक्षिण मध्य रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों को रद्द (Canceled Trains) कर दिया है, जबकि कुछ को री-शेड्यूल किया है.

अगर आप भी इन रूट्स पर यात्रा करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों में आज से बुकिंग शुरू हो गई है.

ट्रेन नंबर – 01473: पुणे – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28.4.2021 को 20.20 बजे प्रस्थान करेगी
आरक्षण – इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन आज 8.00 बजे से शुरू हो गया है.

ट्रेन नंबर – 01259: मुंबई – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28.4.2021 को 05.40 बजे प्रस्थान करेगी

आरक्षण – इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन 27 अप्रैल को 17.30 बजे से शुरू

01473 पुणे – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनाँक 28.4.2021 को, प्रस्थान समय: 20.20 बजेआरक्षण – इस ट्रेन का आरक्षण.. को . बजे शुरू। pic.twitter.com/r3y7Fl12pm
— Central Railway (@Central_Railway) April 27, 2021

सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनें कीं रद्द

सेंट्रल रेलवे ने 27 अप्रैल से 11 मई के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में यात्रियों की कमी के चलते यह फैसला लिया गया है. रेलवे ने बताया कि 40 रेल सेवाओं को अगले आदेश तक रद्द किया जा रहा है. ट्रेन संख्‍या 02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्‍या 02015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन 02113 पुणे-नागपुर 28 अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन 02114 नागपुर-पुणे 27 अप्रैल से 9 मई तक रद्द रहेगी.

सफर करने के लिए इन नियमों का सख्ती से करना होगा पालन

रेलवे बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड 19 के नियमों व मानदंडों के पालन हेतु केवल कन्फर्म टिकट धारक यात्रियों को ही ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति है.

मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने लिए रेलवे ने रेल परिसर और ट्रेनों में फेस मास्क न लगाने या जहां तहां थूक फेंकने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया है.