Home देश कोरोना का कोहराम! 24 घंटे में मिले 3.68 लाख से ज्यादा केस,...

कोरोना का कोहराम! 24 घंटे में मिले 3.68 लाख से ज्यादा केस, 3417 मरीजों ने तोड़ा दम

56
0

देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Corona second wave) ने कोहराम मचा रखा है. हालात ये हैं कि पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि एक दिन कोरोना का ये आंकड़ा चार लाख को भी पार कर चुका है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को थोड़ी राहत दिखाई दी. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 68 हजार 147 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 3417 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना से जुड़े जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक देश में इस समय 34,13,642 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में

12,10,347 लोगों ने वैक्‍सीन लगवाई है. नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या दो करोड़ के करीब पहुंचने वाली है. देश के 12 राज्‍यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण
दर 10 से 15 फीसदी के बीच है.

देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई पड़ रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में 6,68,353 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं

मुंबई से कोविड-19 के 3,672 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,56,204 हो गई. इस दौरान संक्रमण से 79 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 13,330 हो गई है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक बयान में बताया कि मुंबई में 57,342 उपचाराधीन मरीज हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 28,636 नमूनों की जांच की गई.

बिहार में कोरोना से 97 की मौत, सुशील मोदी के भाई का भी निधन

बिहार में 24 घंटे में कोविड-19 से पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के छोटे भाई समेत 97 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,739 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 13,534 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,97,640 हो गई. सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी (65) का पटना के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया.

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 290 मरीजों की मौत हो गई और 30,983 नए मरीज पाए गए. राज्‍य में अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में 30,983 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है. राज्य में अब नए संक्रमितों की तुलना में उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. राज्य में मिले 30,983 संक्रमितों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 36,650 संक्रमित संक्रमण से उबरे हैं.