Home देश रेलवे ने 10 मई तक कैंसिल ट्रेनों को 30 जून तक किया...

रेलवे ने 10 मई तक कैंसिल ट्रेनों को 30 जून तक किया रद्द, जानिए किस रूट की ट्रेनें हैं शामिल

67
0

देशभर में फैली कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए 10 मई कैंसिल ट्रेनों को 30 जून तक रद्द कर दिया है. रेलवे ने ट्वीट कर इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. साथ ही मध्य रेलवे ने (CR) ने 26 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों व शहरों में लगे प्रतिबंध के चलते लिया है. इस महामारी की वजह से रेलवे ने लंबे रूट की ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है.

पश्चिम रेलवे (WR) ने भी आठ जोड़ी ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है. रद्द की गई ये 8 जोड़ी ट्रेनें राजस्थान, गुजरात और नई दिल्ली के बीच चलती हैं.

रद्ध की गई ट्रेनों का रद्दीकरण बढ़ाया। pic.twitter.com/uXNBGzAd8U
— Central Railway (@Central_Railway) May 7, 2021

ट्रेन नंबर – 01041 : दादर – साईं नगर शिरडी स्पेशल – 30 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01042 : साईं नगर शिरडी – दादर स्पेशल – 01 जुलाइ तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01131 : दादर – साईं नगर शिरडी – 30 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01132 : साईं नगर शिरडी – दादर – 01 जुलाइ तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01139 : CSMT-गदग – 30 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01140 : गदग- CSMT – 01 जुलाइ तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01403 : नागपुर – कोल्हापुर स्पेशल – 29 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01404 : कोल्हापुर – नागपुर स्पेशल – 28 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01411 : CSMT – कोल्हापुर स्पेशल – 1 जुलाई तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 01412 : कोल्हापुर – CSMT स्पेशल – 30 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02015/02016 : CSM-पुणे-CSMT स्पेशल – 30 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02035/02036 : पुणे-नागपुर-पुणे – 01 जुलाई तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02041 : पुणे-नागपुर स्पेशल – 24 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02042 : नागपुर-पुणे स्पेशल – 25 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02043 : CSMT-बीदर – 30 जून तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02042 : बीदर-CSMT – 1 जुलाई तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02109 : CSMT- मनमाड – 1 जुलाई तक की गई रद्द

ट्रेन नंबर – 02110 : मनमाड – CSMT- 30 जून तक की गई रद्द