Home देश महाराष्ट्र में 50 लाख के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 10 जिलों...

महाराष्ट्र में 50 लाख के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 10 जिलों के ग्रोथ रेट में गिरावट

65
0

कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित कहे जा रहे महाराष्ट्र में एक दिन में 54 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं, इस दौरान 898 मौतें हुई हैं. राज्य में कई दिनों से रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के ऊपर बना हुआ है. नए आंकड़ों को मिलाकर राज्य में कुल 49 लाख 89 हजार 758 हो गई है. यहां अब तक 74 हजार से ज्याद मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, अच्छी खबर है कि राज्य के 10 जिलों में ग्रोथ रेट कम हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि 11 जिलों में 16 मई तक एक्टिव केस की संख्या कम हो सकती है. www.covid19india.org के आंकड़े बताते हैं कि देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में 3 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. भाषा के अनुसार, बीते 24 घंटों में औरंगाबाद में 988 और ठाणे में 2,274 मरीज मिले हैं.

औरंगाबाद में एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो जाने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,709 हो गई. उन्होंने बताया कि संक्रमण के ये मामले और मौत की यह संख्या शुक्रवार को सामने आई. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 1,266 और मरीजों के ठीक हो जाने के कारण अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,19,117 हो गई है. जिले में अभी 9,010 मरीजों का उपचार चल रहा है.

ठाणे जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,84,769 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए थे. उन्होंने बताया कि 52 और मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,935 हो गई है.

अधिकारी के मुताबिक, जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 1.63 प्रतिशत है. वहीं, पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 94,483 तक पहुंच गई है, जबकि 1,687 लोगों की जान महामारी से जा चुकी है