Home अंतराष्ट्रीय इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 6.6...

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 6.6 मापी गई तीव्रता

62
0

इंडोनेशिया (Indonesia) के सुमात्रा द्वीप के उत्तर पश्चिमी तट पर शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. यह भूकंप दोपहर 12 बजकर 3 मिनट में आया. जीएफजेड ने कहा कि इंडोनेशिया में आया यह भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था.

इंडोनेशिया अक्सर भूकंप के झटकों, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से प्रभावित होता है. गत जनवरी में पश्चिम सुलावेसी प्रांत स्थित मामुज़ू और माजिनी जिलों में आये 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 6,500 अन्य लोग घायल हो गए थे. वहीं इसके चलते 92,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे.

बता दें, 26 दिसंबर 2004 को, उत्तर-पश्चिम सुमात्रा तट पर 9.1 तीव्रता के साथ भूकंप आया था. साथ ही सुनामी भी आई थी जिसमें इंडोनेशिया, श्रीलंका, भारत, थाईलैंड और नौ अन्य देशों में 2,30,000 से अधिक लोग मारे गए थे.