Home देश COVID-19 in India: कोरोना की थमती दिख रही रफ्तार, 24 घंटे में...

COVID-19 in India: कोरोना की थमती दिख रही रफ्तार, 24 घंटे में आए 3.11 लाख केस, 4077 मरीजों की गई जान

66
0

कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 2nd Wave) में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍यों की ओर से लगाई गई पाबंदियों का असर अब कोरोना ग्राफ पर दिखने लगा

है. देश में अब कोरोना की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4077 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 4077 मौतों के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 2 लाख 70 लाख 284 तक पहुंच गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 36 लाख 18 हजार 458 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 7 लाख 95 हजार 335 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 70 हजार 284 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस सं

क्रमण के 34,848 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,44,063 हो गई जबकि 960 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 80,512 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59,073 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. प्रदेश में अब तक 47,67,053 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,94,032 मरीज उपचाराधीन हैं.

मुंबई में कोरोना के 1450 नए केस आए सामने

मुंबई में संक्रमण के 1450 नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,86,295 तक पहुंच गई जबकि शहर में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,164 हो गई.

बिहार में कोरोना से 73 की मौत, 10 दिन में आधे हुए मरीज

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,743 हो गई. वहीं, राज्य सरकार ने कहा कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं और मात्र 10 दिन में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के मुताबिक, राज्य में संक्रमण की दर 10 दिन पहले 14.04 फीसदी थी जोकि अब मात्र 6.7 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1.10 लाख नमूनों की जांच की गई, जिनमें केवल 7,336 में संक्रमण की पुष्टि हुई.

असम में संक्रमण के 5,347 नए मामले आए सामने

असम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,347 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,24,979 हो गई, जबकि 63 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,123 हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक नए मामलों में कामरूप (मेट्रो) से 1,012, कामरूप (ग्रामीण) से 424, नगांव से 343 और सोनितपुर से 291 मामले सामने आए. आंकड़ों के अनुसार, दिन में 64,701 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 8.26 प्रतिशत रही.