Home देश महाराष्ट्र: कोविड केंद्र में बुजुर्ग मरीज को मिला सरप्राइज, केक काटकर धूमधाम...

महाराष्ट्र: कोविड केंद्र में बुजुर्ग मरीज को मिला सरप्राइज, केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

65
0

महाराष्ट्र के एक कोविड केंद्र में उपचार करवा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब केंद्र के कर्मचारियों ने वहां पर ही उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया.

जनजातीय समूह से संबंध रखने वाले महेश्वर पाटकर शनिवार को 70 बरस के हो गए. जब कोविड केंद्र के कर्मचारियों को यह पता चला तो उन्होंने तत्काल एक केक मंगवाया और पाटकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए गीत गाया.

यह केंद्र उसगांव में स्थित है और इसका संचालन श्रमजीवी संगठन करता है. यह एक स्थानीय जनजातीय कल्याण संगठन है जिसके प्रमुख पूर्व विधायक विवेक पंडित हैं. यह केंद्र एक मई को शुरू हुआ. पंडित ने कहा, ‘केंद्र में मरीजों को अच्छा महसूस हो सके, इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.’

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार

दूसरी ओर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 5,00,825 हो गई है. जिले में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है. कोरोना वायरस के कारण अब तक 8,476 लोगों ने जान गंवाई है.