Home देश Sarkari Jobs 2021: इन भर्तियों की आज है अंतिम तिथि, जल्द करें...

Sarkari Jobs 2021: इन भर्तियों की आज है अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन

106
0

पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (Punjab State Cooperative Bank Limited) और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (Mahanadi Coalfields Limited) की ओर से विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम

तिथि है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है. वह 20 मई 2021 रात 12 बजे से पहले अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एमसीएल की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

MCL Paramedical Staff Recruitment 2021 :
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (Mahanadi Coalfields Limited) की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2021 तक एमसीएल की अधिकारिक वेबसाइट mahanadicoal.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 46 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां

नर्स – 38 पद

फार्मासिस्ट – 4 पद

लैब टेक्नीशियन – 4 पद

शैक्षणिक योग्यता

नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. वहीं फार्मासिस्ट पदों के लिए अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं लैब टेक्नीशियन पद के लिए अभ्यर्थी के पास लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

PSCB Recruitment 2021:

पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (Punjab State Cooperative Bank Limited) की ओर से निकाली गई सीनियर मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2021 तक पीएससीबीएल की अधिकारिक वेबसाइट pscb.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के विभिन्न पदों के कुल 856 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां

मैनेजर – 60 पद

सीनियर मैनेजर – 40 पद

स्टेनो टाइपिस्ट – 10 पद

क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर- 739 पद

आईटी ऑफिसर – 7 पद

शैक्षणिक योग्यता

सीनियर मैनेजर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं मैनेजर पद के लिए अभ्यर्थी के पास पीजी की डिग्री होनी चाहिए. आईटी ऑफिसर पद के लिए एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.