Home राष्ट्रीय अगस्त माह में शुरू हो जाएगा भारत में स्पूतनिक-वी का प्रोडक्शन

अगस्त माह में शुरू हो जाएगा भारत में स्पूतनिक-वी का प्रोडक्शन

92
0

भारत में कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन की खुराकों की बढ़ती मांगों के मद्देनजर रूस जल्द ही अपनी वैक्सीन स्पूतनिक-वी के निर्माण तकनीक को भारत के हवाले कर देगा, ताकि स्थानीय स्तर पर इसका उत्पादन हो सके. भारत में स्पूतनिक-वी का उत्पादन अगस्त माह से शुरू हो जएगा. रूस में भारत के राजदूत डी.बी. वेंकटेश वर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मई के आखिर तक बड़े पैमाने पर स्पूतनिक-वी वैक्सीन के 30 लाख से अधिक डोज की आपूर्ति रूस से की जाएगी और जून में यह संख्या बढ़कर 50 लाख तक होने की उम्मीद है. वर्मा ने कहा, शुरुआती स्तर पर भारत में वैक्सीन के 85 करोड़ डोज के उत्पादन की योजना है.

रूस की वैक्सीन निर्माता कंपनी ने भारत में डॉ. रेड्डीज के साथ समझौता किया है और रूस से भारत में दो लाख से ज्यादा खुराकों की आपूर्ति हो भी चुकी है. राजदूत ने कहा, ‘स्पूतनिक-वी पहले ही 1.5 लाख खुराक और फिर 60 हजार खुराक की आपूर्ति भारत को कर चुकी है.’

रूस से स्पूतनिक-वी के आयात के लिए केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन फिलहाल पूरे देश में इसकी उपलब्धता नहीं है. कंपनी ने कहा था कि वैक्सीन की जिन खुराकों का भारत में आयात किया जा रहा है, वर्तमान में उसकी अधिकतम खुदरा कीमत 948 रुपए और प्रति खुराक पांच प्रतिशत जीएसटी के साथ एक खुराक की कीमत 995.4 रुपया है. इसके साथ ही भारत में अब तीन वैक्सीन को बेचने की मंजूरी मिल चुकी है- 1. कोवैक्सीन, 2. कोविशील्ड और 3. स्पूतनिक-वी.

भारत में कोरोना के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले

इस बीच, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार छठे दिन तीन लाख से नीचे रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,70,365 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4194 लोगों की मौत

देश में जिन 4,194 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 1,263 की महाराष्ट्र, 467 की तमिलनाडु, 353 की कर्नाटक, 252 की दिल्ली, 172-172 की उत्तर प्रदेश और पंजाब, 159 की पश्चिम बंगाल, 142 की केरल, 129 की राजस्थान, 116 की उत्तराखंड, 112 की हरियाणा, 104 की आंध्र प्रदेश तथा 96 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.