Home राष्ट्रीय रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! आज से चलेंगी UP-बिहार की ये...

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! आज से चलेंगी UP-बिहार की ये 24 पैसेंजर ट्रेनें, देखें लिस्ट

62
0

देशभर में कोरोना के नए मामले (Corona Case) कम हुए हैं. ऐसे में लोग वापस अपने राज्यों से महानगरों में लौट रहे हैं. इसका साफ असर ट्रेनों (Train) पर दिखने लगा है क्योंकि पिछले कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है, जिसके चलते यात्रियाें को टिकट (Train ticket) नहीं मिल रहा. इस बीच अगर आप इन दिनों सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 5 और 6 जून से 24 विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. इन ट्रेनों को पहले रेलवे के विभिन्न जोन ने निलंबित कर दिया था.

जानें क्या कहा रेलवे ने?
पूर्व मध्य रेलवे ने एक ट्वीट में उन ट्रेनों का डिटेल शेयर किया जिनकी सेवाएं बहाल की जा रही हैं. रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वही रहेगा.

ये हैं 5 और 6 जून से बहाल की जा रही ट्रेनों की लिस्ट…

– ट्रेन संख्या 05591/05592 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 05579 दरभंगा-झांझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 05580 झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 05230/05229 सहरसा-बरहरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

-ट्रेन संख्या 05238/05237 बरहरा कोठी-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 03224/03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

-ट्रेन संख्या 03641/03642 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-दिलदारनगर जं पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 03647/03648 दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 03356/03355 गया-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 05519/05520 वैशाली-सोनपुर डेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

-ट्रेन संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल 6 जून से फिर से शुरू होगी.

-ट्रेन संख्या 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल 6 जून से फिर से शुरू होगी.

-ट्रेन संख्या 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

– ट्रेन संख्या 05247 / 05248 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू होगी.

यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत

गर्मियों में लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई नई ट्रेनें शुरू की हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूर्णत: आरक्ष‍ित ग्रीष्‍मकालीन व‍िशेष ट्रेनें शुरू कर रहा है. खासकर, उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की है. इन ट्रेनों के शुरू होने से उत्‍तर प्रदेश के सात शहरों के लोगों के साथ ही बिहार के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन शुरू

उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरु की जा रही हैं. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी. इससे बिहार और यूपी के लोगों को अपने घर लौटने में मदद मिलेगी.