Home देश दिल्‍ली सरकार ने किया और रियायतों का ऐलान, जानें कल से क्‍या...

दिल्‍ली सरकार ने किया और रियायतों का ऐलान, जानें कल से क्‍या खुलेगा, क्‍या रहेगा बंद

76
0

देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहे हैं वैसे-वैसे सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रियायतों का ऐलान करते जा रहे हैं. इस बीच उन्‍होंने सोमवार से दिल्‍ली में बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स (Market Complex) में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने की छूट दे दी है. वहीं, दिल्‍ली में रेस्टोरेंट्स (Restaurants) और निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमति दी गई है.

यही नहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साफ तौर पर कहा है कि यदि आगामी सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो दिल्ली के बाजारों एवं रेस्टोरेंट्स में फिर से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. वहीं, उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी हालात काफी हद तक काबू में हैं और इस समय सरकार संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां पूरे दमखम से जुटी हुई है.

सरकार ने यहां से हटाईं पाबंदियां

– दिल्‍ली सरकार ने सोमवार से 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट्स (Restaurants) खोलने की अनुमति दे दी है.
– सोमवार से निजी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे.

-बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में ऑड-ईवन का फॉर्मूला खत्‍म करते हुए अब सारी दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है.

-सीएम अरविंद केजरीवाल ने साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी है, लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार ही खुलेगा.

-सरकारी दफ्तर 100 फीसदी ग्रुप वन के अफसर और 50 फीसदी अन्‍य कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे.

– शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं. >>धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.

– दिल्‍ली मेट्रो अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलती रहेगी.

– सोमवार से ऑटो-कैब में अधिकतम 2 यात्री ही बैठ सकेंगे.

दिल्‍ली में यहां रहेंगी पाबंदिया

– सभी स्‍कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे।

-किसी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी.

-इसके अलावा स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम पूरी तरह बंद रहेंगे.

– यही नहीं, दिल्‍ली में सैलून, स्पा और जिम के साथ पब्लिक पार्क और गार्डन भी पूरी तरह से बंद रहेंगे.

-सिनेमा हॉल, थियेटर और एंटरटेनमेंट पार्क पर भी अभी पाबंदिया जारी रहेंगी.