Home देश पटना, नालंदा, गया और जहानाबाद में भारी बारिश के साथ वज्रपात की...

पटना, नालंदा, गया और जहानाबाद में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, चेतावनी जारी

100
0

बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और लगभग पूरे बिहार में मानसून के बादल छा गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. मानसून की बारिश के दौरान आसमान से वज्रपात (स्थानीय भाषा में ठनका कहा जाता है) के रूप में आफत भी गिर रही है. ठनका गिरने से मौत का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई है. बारिश और ठनके की बढ़ती आशंका को देखते हुए बिहार में 18 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार की शाम और देर रात तक कई इलाकों में वज्रपात की आशंका जताई है.

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी करते हुए गया जिला के गया सदर, बेलागंज, वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टनकुप्पा, फतेहपुर, कोंच, टेकारी, गुरारू, परैया, खिजरसराय, अत्तरी, बथानी, मोहड़ा, गुरूआ, आमस, इमामगंज, मोहनपुर, बाराचट्टी प्रखंड में भारी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

इसके साथ ही नालन्दा जिला के मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला, नुरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, अस्थावां, बिहारशरीफ, बेन, नगरनौसा, परवलपुर, बिन्द, थरथरी प्रखंड, जहानाबाद जिला के जहानाबाद, मखुदमपुर, घोसी, काको, हुलासगंज, रतनी फरीदपुर प्रखंड, पटना जिला के , फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, बेलछी, बख्तियारपुर, बाढ़, धनरूआ प्रखंड में अलर्ट जारी करते हुए

लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
बता दें कि बिहार के अधिकतर इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को पूरे प्रदेश भारी बारिश की संभावना जताई है. कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों से खास सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिहार में 16 और 17 जून को भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. सूबे में बारिश का पूर्वानुमान 18 जून तक जारी किया गया है.