Home खेल बीडब्ल्यूएफ ने इंडिया ओपन, हैदराबाद ओपन किया रद्द, सुदीरमन कप और वर्ल्ड...

बीडब्ल्यूएफ ने इंडिया ओपन, हैदराबाद ओपन किया रद्द, सुदीरमन कप और वर्ल्ड टूर फाइनल्स को चीन से हटाया

60
0

वर्ल्ड बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित इंटरनेशनल कैलेंडर (टूर्नामेंट शेड्यूल) के बचे हुए सीजन से इंडिया ओपन सुपर 500 और हैदराबाद ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट्स को सोमवार को हटा दिया। चार लाख डॉलर (लगभग 2.97 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाला इंडिया ओपन टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर टूर्नामेंट में से एक था। मई में 11 से 16 तारीख तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण अप्रैल में स्थगित किया गया था। एक लाख डॉलर (लगभग 74 लाख रुपये) पुरस्कार राशि वाले हैदराबाद ओपन को 24 से 29 अगस्त तक आयोजित किया जाना था। नए कैलेंडर के मुताबिक हालांकि सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट को जगह दी गई है। इसका आयोजन लखनऊ में 12 से 17 अक्टूबर तक होना है।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि फिनलैंड सितंबर-अक्टूबर में सुदीरमन कप फाइनल की मेजबानी करेगा, जबकि सीजन के अंत में वर्ल्ड टूर फाइनल का आयोजन इंडोनेशिया में किया जाएगा। इन दोनों टूर्नामेंट्स का आयोजन चीन में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण जारी प्रतिबंधों की वजह से इन टूर्नामेंट्स को वहां से हटाने का फैसला किया गया। बीडब्ल्यूएफ ने दिसंबर में स्पेन में होने वाली प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियनशिप को दो सप्ताह आगे बढ़ाने का भी फैसला किया। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘कोविड-19 प्रतिबंधों का मतलब है कि इस साल चीन में टूर्नामेंट आयोजित करना संभव नहीं है। इसलिए, सुदीरमन कप फाइनल 2021 और वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 के लिए वैकल्पिक मेजबान शहरों को चुना गया है।’

उन्होंने कहा, ‘फिनलैंड का वांता 39वें सप्ताह (26 सितंबर – तीन अक्टूबर 2021) के दौरान सुदीरमन कप फाइनल 2021 की मेजबानी करेगा।’ इसके बाद डेनमार्क के आरहूस (9 से 17 अक्टूबर) में थॉमस और उबेर कप फाइनल्स 2020 का आयोजन होगा, जिसे पिछले साल स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद डेनमार्क ओपन (19-24 अक्टूबर), फ्रेंच ओपन (26-31 अक्टूबर) और सारलोरलक्स ओपन (2 से 7 नवंबर तक जर्मनी में) का आयोजन होगा। बीडब्ल्यूएफ संचालन समिति इसके बाद पिछले सीजन थाईलैंड में बने बायो-बबल की तरह इंडोनेशिया में एक बायो-बबल बनाएगी, जिसमें वर्ल्ड टूर फाइनल सहित एशियाई चरण के तीन-टूर्नामेंट्स का आयोजन होगा। इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन क्रम से 16-21 नवंबर और 23-28 नवंबर के बीच खेले जाएंगे, इसके बाद 1 से 5 दिसंबर तक वर्ल्ड टूर फाइनल्स होगा।

यहाँ पर क्लीक करे-

उन्होंने बताया, ‘कैलेंडर के आखिरी टूर्नामेंट वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयेजन स्पेन के ह्यूलेवा में 50वें सप्ताह (12 से 19 दिसंबर 2021) में होगा।’ नए कैलेंडर के बारे में बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने कहा, ‘हम इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआई) के साथ मिलकर बाली में तीन-सप्ताह के बायो बबल तैयार करने लिए एक व्यापक योजना बना रहे हैं, जैसा कि हमने इस साल की शुरुआत में बैंकॉक में एशियाई चरण के दौरान किया था। उन्होंने कहा, ‘दूर्भाग्य से हम चीन में टूर्नामेंट नहीं करवा पाएंगे। हम उन मेजबानों को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस नई योजना के लिए प्रतिबद्धता दिखाई और सभी जरूरी बदलावों के लिए तैयार हुए।’