अमेरिका ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने में भारत की मदद करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों के लिए भारत की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका 4.1 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी द्वारा दी गई कुल सहायता 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक हो जाएगी.
भारत में अप्रैल और मई के दौरान प्रतिदिन संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले आ रहे थे. इस दौरान अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे थे. यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) ने सोमवार को कहा, ‘भारत जरूरत के समय संयुक्त राज्य की सहायता के लिए आगे आया था. अब संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है, जो कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं.’
अमेरिकी सरकार ने की भारत की आर्थिक मदद
कोरोना महामारी में अमेरिका ने हर तरह से भारत की मदद की है. इससे पहले अमेरिका ने भारत को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राहत सामग्री भी दी थी. अमेरिका ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वह भारत की हर तरह की मदद के लिए साथ खड़ा है.