Home छत्तीसगढ़ दुर्ग: प्राथमिकी दर्ज:56 टन सामान लेकर नहीं दिया पैसा, पुलिस से शिकायत...

दुर्ग: प्राथमिकी दर्ज:56 टन सामान लेकर नहीं दिया पैसा, पुलिस से शिकायत हुई; कारोबारी पर केस

46
0

सिरसा खुर्द स्थित निजी पशु आहार उद्योग के संचालक ने रायपुर के व्यवसायी के खिलाफ साढ़े 9 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत की है। जांच के बाद जेवरा सिरसा पुलिस ने संचालक जितेंद्र खेतान की शिकायत पर रायपुर के निर्मल जमनानी पर धारा 420 और 406 के तहत केस दर्ज किया गया है। वह पशु आहार बेचने का काम करता है। अक्टूबर 2019 में आरोपी ने उससे फोन पर संपर्क करके 60 से 70 टन पशु आहार में उपयोग होने वाले कनकी चावल का ऑर्डर दिया था। इसके बाद 13 अक्टूबर को आरोपी उससे साढ़े 5 लाख कीमत की 590 बोरी कनकी खरीदकर ले गया।लेकिन सौदे की कुल राशि 9.81 लाख रुपए नहीं लौटा रहा था। पैसे मांगने के लिए उसके रायपुर स्थित रामसागर पारा स्थित ऑफिस भी गए। यहां आरोपी ने गुंडे बदमाश बुलाकर धमकी दिलवाई। राजनैतिक पहुंच का हवाला देकर पैसे देने के मना कर दिया। इसके बाद मामले में पुलिस से शिकायत हुई।