नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने वाली 16 टीमों में से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. पहले नॉकआउट में डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. दूसरे नॉकआउट मैच में इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं, तीसरे नॉकआउट मुकाबले में चेक रिपब्लिक ने नीदर्लैंड को 2-0 से हराया था.
यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है. यूरो कप के नॉकआउट (Knockout) मैच समाप्त हो गए हैं. नॉकआउट के बाद अब केवल 8 टीमें ही खिताबी रेस में बची है. राउंड 16 के 8 मैच समाप्त होने के बाद 8 टीमों का सफर टूर्नामेंट (Tournament) से समाप्त हो चुका है, जबकि 8 टीमों ने अगले नॉकआउट दौर में जगह पा ली है, जहां क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) मुकाबलों के जरिए टूर्नामेंट के आगे का रास्ता तय होगा और चार सेमीफाइनलिस्ट (Semifinalist) टूर्नामेंट को मिलेंगे.
नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने वाली 16 टीमों में से 8 टीमें क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. पहले नॉकआउट में डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. दूसरे नॉकआउट मैच में इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं, तीसरे नॉकआउट मुकाबले में चेक रिपब्लिक ने नीदर्लैंड को 2-0 से हराया था. वहीं, चौथे मैच में बेल्जियम ने पिछले साल की यूरो चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
बता दें कि पांचवें नॉकआउट मैच में स्पेन ने क्रोएशिया को 3-5 से हराया. दूसरी तरफ स्विट्जरलैड ने फ्रांस को शूटआउट के जरिए बाहर कर दिया. इंग्लैंड ने जर्मनी की टीम को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया, जबकि यूक्रेन ने स्वीडन को 2-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले
2 जुलाई:
स्विट्जरलैंड बनाम स्पेन – रात साढ़े 9 बजे
बेल्जियम बनाम इटली – रात साढ़े 12 बजे
3 जुलाई:
चेक रिपब्लिक बनाम डेनमार्क – रात साढ़े 9 बजे
यूक्रेन बनाम इंग्लैंड – रात साढ़े 12 बजे
क्वार्टर फाइनल मुकाबले 2 जुलाई से शुरू होने वाले हैं. इन मैचों को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल खेलेगी. भारतीय समय के अनुसार दिन का पहला मैच रात साढ़े 9 बजे और दूसरा मैच रात साढ़े 12 बजे से खेला जाएगा.