भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) बुधवार 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. मेजबान इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत को आठ विकेट से मात दी थी. भारत की बल्लेबाजी काफी खराब रही और कप्तान मिताली राज (72) और दीप्ति शर्मा (30) के अलावा कोई कुछ खास नहीं कर पाया. डेब्यू कर रहीं शेफाली वर्मा भी केवल 15 ही रन पाई थीं. टीम इंडिया के दिए 201 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड आठ विकेट रहते केवल 34.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था. भारत इस बार अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार चाहेगा.
भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा है कि टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया था. झूलन ने उस मैच में छह ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया था जबकि शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने में असफल रही थीं. भारत की ओर से गोस्वामी और एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट चटकाये. गोस्वामी ने 6 ओवर में 25 रन देकर केवल एक विकेट चटकाया. जबकि एकता बिष्ट ने 8 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया. इंग्लैंड की बल्लेबाज सीवर और टैमी ब्यूमोंट ने अकेले दम पर इंडिया टीम को हराया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की लंबी साझेदारी बनी. दोनों बल्लेबाजों के सामने काई भी भारतीय गेंदबाज नहीं टिक पायीं. इस बार टीम कुछ बेहतर करना चाहेगी.
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच ?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 30 जून बुधवार को टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 06:30 बजे शुरू होगा. टॉस शाम छह बजे होगा.
कहां होगा भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कहां होगी भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.