ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) इलेवन टीम का चयन किया है। पिछले सप्ताह खेले गए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता है। हॉग ने अपनी डब्ल्यूटीसी इलेवन में विजेता कीवी टीम से दो खिलाड़ियों को चुना है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को WTC XI में जगह नहीं दी है। उन्होंने विनिंग कैप्टन केन विलियमसन को ही अपनी इलेवन टीम का कप्तान बनाया है। हॉग ने अपनी टीम की शुरुआत रोहित शर्मा और दिमुथ करुणारत्ने से की है, जिन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में चुना है। रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे हैं।
हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में हैं। उन्होंने चार सेंचुरी और दो अर्धशतक जमाए। हां, ज्यादातर रन भारत की स्थिति में बने। उन्हें बहुत ही कम घर से दूर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा को यहां रखना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने जितने रन बनाए, मुझे उन्हें शामिल करना पड़ा। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया।’
हॉग ने डब्ल्यूटीसी विजेता कप्तान केन विलियमसन को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ और बाबर आजम को मिडिल ऑर्डर के लिए चुना गया है। हॉग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली डब्ल्यूटीसी XI से बाहर रखा है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी भारत के ऋषभ पंत को दी गई है। पंत ने डब्ल्यूटीसी में भारत को कुछ यादगार जीत दिलाने के अलावा विकेट के पीछे भी अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा, ‘ पंत ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन किया, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जैसा खेल दिखाया, आप उसे बाहर नहीं रख सकते। उन्होंने कई अर्धशतक जमाए, जिसमें गाबा की अहम मैच विनिंग पारी भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने फाइनल में दूसरी पारी में 41 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब हुई।’
डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बेन स्टोक्स को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच काइल जैमिसन को भी रखा गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और भारत के मोहम्मद शमी भी डब्ल्यूटीसी XI में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
ब्रैड हॉग की डब्ल्यूटीसी XI : रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बाबर आजम, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जैमिसन, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोहम्मद शमी। मार्नस लैबुशेन (12वें खिलाड़ी के रूप में)।