Home देश IRCTC/Indian Railways: 3 जुलाई से शुरू होंगी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, सिर्फ कंफर्म...

IRCTC/Indian Railways: 3 जुलाई से शुरू होंगी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, सिर्फ कंफर्म टिकट वाले ही कर सकेंगे यात्रा

65
0

IRCTC/Indian Railways: भारत ने कोरोना संक्रमण पर लगभग काबू पा लिया गया है. अब राज्यों द्वारा लॉकडाउन से अतिरिक्त छूट मिलने के बाद आवाजाही बढ़ी है और रेल यात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे में लगातार नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की अधिक संख्या देखते हुए आज बुधवार को अहम घोषणा की.

इसने बताया कि अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (August Kranti Rajdhani Special Train) का संचालन दोबारा बहाल किया जा रहा है. रेलवे ने एक प्रेस नोट में बताया कि यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने लिए अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन को तीन जुलाई से अगली सूचना तक बहाल किया जा रहा है.

पश्चिम रेलवे के चीफ पीआर ऑफिसर सुमित ठाकुर द्वारा प्रेस नोट के मुताबिक ट्रेन संख्या 02953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामु्द्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल (Mumbai Central- Hazrat Nizamuddin August Kranti Rajdhani Express Special Train- 02953) ट्रेन 3 जुलाई, 2021 से बहाल की जाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 02954 हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल (Hazrat Nizamuddin – Mumbai Central August Kranti Rajdhani Express Special- 02954) चार जुलाई, 2021 से बहाल की जाएगी.

प्रेस नोट में आगे बताया गया कि रेल यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के समय, ठहराव और संरचना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे की enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. हालांकि रेलवे अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.