Home छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस संक्रमण के 403 नये मामले सामने आये

कोरोना वायरस संक्रमण के 403 नये मामले सामने आये

89
0

रायपुर, 30 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 403 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,94,480 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बुधवार को 70 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 282 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया । राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि आज संक्रमण के 403 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 15, दुर्ग से 20, राजनांदगांव से दो, बालोद से दो, बेमेतरा से 28, धमतरी से 11, बलौदाबाजार से आठ, महासमुंद से आठ, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से छह, रायगढ़ से आठ, कोरबा से 17, जांजगीर चांपा से 23, मुंगेली से तीन, गौरेला पेंड्रा मरवाही से चार, सरगुजा से 12, कोरिया से सात, सूरजपुर से आठ, बलरामपुर से सात, जशपुर से 22, बस्तर से 27, कोंडागांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, सुकमा से 50, कांकेर से 22, नारायणपुर से चार, बीजापुर से 58 और अन्य राज्य से एक मामला है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,94,480 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इनमें से 9,75,077 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 5964 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,439 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,179 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3130 लोगों की मौत हुई है।