Home विदेश मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, कंपनी और CFO के खिलाफ टैक्स क्राइम का...

मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, कंपनी और CFO के खिलाफ टैक्स क्राइम का केस: AFP रिपोर्ट

72
0

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कंपनी और उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) एलन वीसेलबर्ग (Allen Weisselberg) को न्यूयॉर्क ज्यूरी ने टैक्स क्राइम में आरोपित किया है. न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने गुरुवार सुबह इस मामले से परिचित व्यक्ति के हवाले से ये जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मामला कंपनी के टॉप ऑफिसर को दिए गए प्रॉफिट में कथित टैक्स चोरी (Tax Crime) से संबंधित हैं. इसमें अपार्टमेंट, कार और स्कूल ट्यूशन का खर्च शामिल है.

ये मामला न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के व्यापारिक सौदों में दो साल की जांच के बाद सामने आया है. ज्यूरी को मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वेंस जूनियर ने हेड किया था, जो एक डेमोक्रेट हैं और बीते साल के आखिर में ऑफिस छोड़ चुके थे.

जांच में ट्रंप की कंपनी के खिलाफ दर्ज होने वाला यह पहला आपराधिक मामला भी है. अभियोजक (Prosecutors) पूर्व राष्ट्रपति के टैक्स रिकॉर्ड, दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. जांच के दौरान ट्रंप के अंदरूनी सूत्रों और कंपनी के अधिकारियों समेत कई गवाहों से भी पूछताछ की जा चुकी है.

हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस ने वीसलबर्ग के वकील मैरी मुलिगन और मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. न्यूज एजेंसी ने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ताओं और वकीलों से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका जवाब नहीं आया.

दूसरी ओर, रिपब्लिकन के एक लंबे समय के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार, जेसन मिलर ने इन आरोपों को डेमोक्रेट्स के लिए राजनीतिक रूप से भयानक बताया है.