प्राइवेट अस्पतालों अगर कोरोना वैक्सीन खरीदना चाहते हैं तो आज से नए नियम लागू हो गए हैं. अब प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन CoWin के जरिए ऑर्डर करना होगा.
नई दिल्लीः देश में कोरोना वैक्सीन की बढ़ती मांग और वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए सरकार ने एक और अहम कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने नए नियम के तहत अब प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की खरीद सीधे कंपनियों से नहीं कर सकते हैं. वैक्सीन खरीदने के लिए उन्हें कोविन (CoWin) एप का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि अब टीके की खरीद के लिए एक लिमिट तय कर दी जाएगी.
सरकार की ओर से जारी नए नियम के मुताबिक कोई भी प्राइवेट अस्पताल पिछले महीने के किसी खास हफ्ते में जितनी औसत खपत की थी, अधिकतम उसका दोगुना स्टॉक खरीद सकते हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि अस्पताल औसत निकालने के लिए अपनी पसंद का हफ्ता चुन सकते हैं.