Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को राजभर ने दिया CM बनने का...

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को राजभर ने दिया CM बनने का ऑफर, कहा- ‘जहां है वहां मुख्यमंत्री का भी नंबर…’

108
0

लखनऊ, 01 जुलाई: 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव को लेकर प्रदेश की सत्ता पर काबिज बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनने का खुला ऑफर दिया है। यह ऑफर राजभर ने ट्वीटर के माध्यम से दिया है।

मौर्य को दिया सीएम बनने का ऑफिर
दरअसल, ओम प्रकाश ने यह ट्वीट एक न्यूज चैनल पर केशव मौर्य के दिए बयान, ‘हम आपको अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की बोल दें तो..’ पर किया है। ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2017 में खूब भाषण दिए थे पिछड़ो के बीच जाकर बताये साढ़े 4 वर्ष में पिछड़े सड़क पर आने को मजबूर क्यो हुए? और मौर्य जी बात अमेरिका के राष्ट्रपति बनाने की कर रहे है, जहां है वहां मुख्यमंत्री का भी नम्बर नहीं आएगा, मेरे भागीदारी संकल्प मोर्चा में आये इनको भी मुख्यमंत्री बना दूंगा।’

भाजपा के नेताओं की जुबान तक नहीं खुलती

इतना ही नहीं, उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘भाजपा के पिछड़े लोडर नेताओं की जुबान तब नहीं खुलती जब पिछड़ो पर अत्याचार होता है और उनका हक अधिकार लूटा जाता है, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास 69000 शिक्षक भर्ती में हुई लूट की फरियाद को लेकर जब अभ्यर्थी गए तो इनकी बात भी सुनना नहीं पसंद किए।’

बीजेपी करे तो रासलीला, हम करें तो…
टीवी एंकर के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी अगर बीएसपी के साथ मिलकर छह-छह महीने की सरकार चलाने का समझौता कर सकती है तो हम क्यों नहीं। राजभर ने कहा कि रासलीला, हम करें तो करेक्टर ढीला। दरअसल, राजभर ने कहा कि बीजेपी ने सबसे पहले इस तरह की राजनीति की शुरूआत की थी। बीएसपी के साथ सत्ता हथियाने के लिए राजनीति के नए मानदंड तय किए तो यूपी के साथ बिहार में डिप्टी सीएम को फार्मूले पर अमल किया। राजभर ने सवाल किया कि आंध्र प्रदेश में पांच डिप्टी सीएम हो सकते हैं तो यूपी में क्या बुराई है।