रायपुर: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज प्रदेशभर से 500 से भी ज्यादा चयनित शिक्षक रायपुर पहुंचे और प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने मुंडन करवाया और जूते साफ कर विरोध जताया।प्रदर्शनकारियों ने मांग नहीं माने पर बेमियादी भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि साल 2019 में सरकार ने 14 हजार 580 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की थी। आवेदन किए लोगों में से 10 फीसदी अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दी गई। बाकी को कोरोना संक्रमण समाप्त होने तक इंतजार करने कह दिया गया। इसी बीच अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया की जा रही, जिससे चयनित शिक्षकों का गुस्सा भड़क गया।