Home देश मंहगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन, 7...

मंहगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन, 7 जुलाई से होगी शुरुआत

58
0

मंहगाई और पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. आंदोलन की शुरुआत 7 जुलाई को तहसील स्तर से होगी. 17 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रदर्शन होगा.

Lucknow Congres Meeting: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी. 2022 कि तैयारी में जुटी कांग्रेस एक तरफ जहां संगठन मजबूत करने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कवायद भी जारी है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों और विभागों के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो 17 जुलाई को राज्य स्तरीय आंदोलन में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी.

बैठकों का दौर जारी है
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया की आंदोलन की शुरुआत 7 जुलाई को तहसील स्तर से होगी. पूरे देश में ब्लॉक, तहसील, जिला और राज्य स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें जुड़ेंगे. महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, किसान कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, पिछड़ा विभाग, चिकित्सा विभाग, पर्वतीय प्रकोष्ठ, खेलकूद, व्यापार प्रकोष्ठ, सूचना के अधिकार विभाग सहित अन्य सभी कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के साथ इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है.

राज्य स्तरीय प्रदर्शन में शामिल होंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि 7 जुलाई को तहसील स्तर पर थाली बजाकर मंहगाई और पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत होगी. इसके बाद 12 जुलाई को रिक्शा-तांगा-बैलगाड़ी के जरिए 5 किलोमीटर की यात्रा कर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा. 14 और 15 जुलाई को पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान और 17 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रदर्शन होगा. सूत्रों के अनुसार राज्य स्तरीय प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी.