Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा संभव,...

छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा संभव, 15 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

63
0

छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह से रुकी हुई बरसात में फिर निरंतरता आ गई है। एक जुलाई से लगातार बरसात जारी है। मौसम विभाग ने आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात की संभावना जताई है। इस बीच सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी हुई है। करीब 15 जिलों में बिजली गिरने की अधिक संभावना बताई जा रही है।

रायपुर और आसपास के जिलों में शुक्रवार-शनिवार की रात से बरसात जारी है। इसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों, रायपुर के बलौदा बाजार, रायपुर और महासमुंद में बिजली गिरने की मध्यम स्तर की चेतावनी जारी की है। दुर्ग संभाग में दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव के लिए ऐसी चेतावनी जारी हुई है। वहीं बस्तर संभाग में बस्तर, कोण्डागांव और बीजापुर में बिजली गिरने की अधिक संभावना जताई जा रही है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। फिलहाल अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

इस सिस्टम की वजह से बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पूर्वी असम तक हरियाणा, उत्तर उत्तरप्रदेश, बिहार और और हिमालयीन पश्चिम बंगाल होते हुए माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा तेलंगाना और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तट स्थित है।