Home खेल BCCI ने घरेलू सीज़न का किया एलान, रणजी ट्रॉफी की होगी वापसी,...

BCCI ने घरेलू सीज़न का किया एलान, रणजी ट्रॉफी की होगी वापसी, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट

63
0

बीसीसीआई के मुताबिक घरेलू सीजन की शुरुआत सीनियर वीमेंस वनडे लीग के साथ होगी. वहीं 20 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी.

Domestic Cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज आगामी 2021-22 सीज़न के लिए भारत में घरेलू क्रिकेट की वापसी का ऐलान कर दिया. लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण इन टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी. बीसीसीआई ने महिला और पुरुष दोनों ही टीमों के लिए 2021-22 सीज़न का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

इस तारीख से शुरू होगा घरेलू सीजन
बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह शेड्यूल शेयर किया है. इसके मुताबिक भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन 21 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगा. इस सीजन की शुरुआत सीनियर महिला वनडे लीग के साथ होगी. इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा. इस सीजन में पुरुष और महिला वर्ग में विभिन्न आयु समूहों में कुल 2127 घरेलू मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ घरेलू सत्र की मेजबानी करने का भरोसा जताया है.

अन्य बड़े टूर्नामेंट्स के बारे में जान लीजिए
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर 2021 को शुरू होगी, जिसका फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी को पिछले सीजन में कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. अब उसका आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक खेला जाएगा. विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 23 फरवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक होगा.

कोरोना के कारण पिछले साल क्रिकेट समेत तमाम खेलों के टूर्नामेंट को या तो रद्द कर दिया गया या फिर उन्हें अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. फिलहाल देश में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. ऐसे में बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया है.