Home देश Monsoon Alert: देश के इन राज्यों में भारी बारिश

Monsoon Alert: देश के इन राज्यों में भारी बारिश

113
0

दक्षिणी भारत में भले ही इन दिनों मानसूनी की झमाझम बारिश हो रही हो, लेकिन देश के कुछ उत्तरी इलाकों में भीषण गर्मी के साथ तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिससे लोगों का पसीना टपक रहा है।

दिल्ली में बीते दिन चक्रवाती बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी 4-5 दिन मानसून के दस्तक की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

हालांकि रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और पूर्वी यूपी में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बिहार में तो नेपाल की ओर से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

– यूपी के इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, अमेठी, खीरी, बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर और संत रविदास नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह पर झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।

– देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक रविवार को उत्तरी बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और तटीय ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से ध्यम बारिश संभव है। मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना बनी है।