Home प्रदेश वर्दीधारी गुनहगार! झांसी के व्यापारियों से ठगी, कानूनी धाराओं में बहलाकर चलती...

वर्दीधारी गुनहगार! झांसी के व्यापारियों से ठगी, कानूनी धाराओं में बहलाकर चलती ट्रेन से लूटे 60 लाख

89
0

मध्य प्रदेश- कुछ दिनों पहले कुछ पुलिसवालों द्वारा आरोपी महिला के साथ मिलकर युवकों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. अब एक मामला ग्वालियर (Gwalior) जिले से सामने आया, जहां वर्दीधारियों ने एक व्यापारी से चलती ट्रेन में लाखों की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. 

व्यापारी से ठगे 60 लाख
पूरा मामला 17 जून को ग्वालियर पुलिस विभाग के पास दर्ज हुआ. SP अमित संघी ने बताया कि 16 जून को कुछ आरोपियों ने खुद को राजस्थान क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर झांसी के दो आरोपियों से 60 लाख रुपए की ठगी कर डाली. व्यापारी ने ठगी की शिकायत ग्वालियर पुलिस से की. पुलिस ने छानबीन कर वारदात को अंजाम देने वाले एक RPF जवान, 2 जिला पुलिस के आरक्षक, 1 निलंबित पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया. घटना में शामिल व्यापारी का ड्राइवर अब भी फरार है.