Home प्रदेश कमलनाथ का नेमावर दौरा आज, कांग्रेस बोली- सरकार दलित विरोधी, बीजेपी का...

कमलनाथ का नेमावर दौरा आज, कांग्रेस बोली- सरकार दलित विरोधी, बीजेपी का पलटवार- पूर्व सीएम माहौल खराब कर रहे

86
0

भोपाल/ देवास जिले के नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल कांग्रेस नेमावर घटना को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि पूर्व सीएम कमलनाथ आज नेमावर का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे. कमलनाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. 

कांग्रेस बोली- आंदोलन करेंगे
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को लेकर आंदोलन करेगी. बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में नेमावर में हुई घटना की जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाई है. यह जांच कमेटी घटना से संबंधित तथ्यों को आज कमलनाथ के सामने रखेगी. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा दलित विरोधी है. नेमावर अलीराजपुर, धार की घटना बताती है कि सरकार दलित विरोधी है. इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. 

बीजेपी का पलटवार
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि नेमावर की घटना के मामले में सभी आरोपी पकड़े गए हैं और पुलिस जांच कर रही है. इसके बावजूद कांग्रेस बेवजह इस पर राजनीति कर रही है. कमलनाथ, नेमावर जाकर माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर जगह सिर्फ राजनीति सूझती है. नेमावर की घटना को कांग्रेस सियासी हथकंडे की तरह भुनाना चाह रही है. 

उपचुनाव पर नजर
बता दें कि नेमावर, अलीराजपुर और धार में हुई घटनाओं को आधार बनाकर कांग्रेस सरकार विरोधी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, रैगांव, जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बता दें कि इनमें से दो रैगांव और जोबट विधानसभा में दलित मतदाताओं की बहुलता है. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि उपचुनाव में इसका लाभ लिया जाए.

.