Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें अनोखी शव यात्रा! गधे पर बैठाकर निकाला युवक का जुलूस, वजह जान...

अनोखी शव यात्रा! गधे पर बैठाकर निकाला युवक का जुलूस, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

102
0

झाबुआ/अलग-अलग तरह के जनजाति वर्ग के लोग रहते हैं. यहां लोग त्योहार मनाने के लिए कई तरह की परंपराओं का पालन करते हैं. राज्य के झाबुआ जिले में पिछले सात दिनों से बारिश नहीं हो रही. जिस कारण इंद्र देव (बारिश के देवता) को खुश करने के उद्देश्य से यहां गांव के कुछ लोगों ने अनोखी शव यात्रा निकाली. एक युवक को गधे पर बैठाकर उसका जुलूस निकाला गया.

जीवित व्यक्ति की निकाली शवयात्रा
मामला झकनावदा गांव में देखने को मिला. पूरी घटना का एक Video भी सामने आया. यहां गांव के आसपास के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं बरसा. बारिश समय पर आ जाए, इसके लिए गांव वालों ने सालों से चली आ रही परंपरा को फिर से मनाया. उन्होंने जीवित व्यक्ति की ही शव यात्रा निकाल दी. उसे नदी तक गधे पर बैठाकर ले गए, और पूरे गांव में बैंड-बाजों के साथ उसका जुलूस भी निकाला.