Home छत्तीसगढ़ Balodabazar Teacher’s salary stopped : बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने...

Balodabazar Teacher’s salary stopped : बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर टीचर का वेतन रोका, मानसिक प्रताड़ना का आरोप, मुख्यमंत्री से की शिकायत

127
0

बलौदाबाजार । बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर टीचर का वेतन रोकने का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार की पीड़ित शिक्षिका ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। शिकायत में स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रीना ठाकुर ने स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर वेतन रोकने, बदतमीज़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत में टीचर ने कहा है कि बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर स्कूल के प्राचार्य और बाबू ने उनका वेतन रोक दिया।टीचर ने प्रताड़ता का भी आरोप लगाया है। कहा है कि लगातार बदतमीजी और मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा है। जिससे वे बेहत आहत हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया है।